शिवपुरी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के द्वारा जारी संशोधित प्रवेश समय-सारणी अनुसार प्रदेश के उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षण संस्थान शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी में प्रवेश हेतु एक और मौका दिया गया है। जिसकी अंतिम तिथि आज है। संस्था स्तर की काउंसिलिंग 31 दिसम्बर तक रात्रि 8 बजे तक की जाएगी।
प्राचार्य श्री आर.एस.पंथ द्वारा बताया गया कि किसी कारण से पाॅलीटेक्निक में प्रवेश से वंचित रह गये छात्र संस्था की शेष बची सीटों पर 31 दिसम्बर तक आनलाईन रजिस्ट्रेशन करा कर संस्था में आज ही रात्रि 8 बजे तक उपस्थित होकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित करायें। कक्षा 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्रायें महाविद्यालय में बिना पीपीटी परीक्षा दिये 10वी के अंकों के आधार पर सीधे ही कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रोनिक्स एवं मैकेनिकल इंजी. ब्रांच में प्रवेश ले सकते हैं।
तकनीकी क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु एआईसीटीई द्वारा यह आखिरी मौका दिया गया है जिसका छात्र भरपूर लाभ उठायें व आज ही आनलाईन रजिस्ट्रेशन कराकर संस्था स्तर की काउंसिलिंग में भाग लेकर प्रवेश सुनिश्चित करें। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए मोबा. 8982520726, 9713546528, 9926294054 एवं 7000149795 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें