(युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट)
करैरा। नगर में कालीमाता मंदिर के पीछे निवासरत राहुल श्रीवास्तव के पिता राकेश श्रीवास्तव की मोटरसाइकिल कल दोपहर 3:30 बजे अज्ञात चोर उस वक्त चुरा ले गए जब वह तहसील कार्यालय से घर खानाखाने आए हुए थे। किसी व्यक्ति को यदि गाड़ी के बारे में कोई जानकारी लगे तो निम्न मोबाइल नंबरों पर सूचित करें।
गाड़ी नम्बर-Mp 33 mn 6753 hero delux
7580948493, 9753802701, 9407221869
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही कालीमाता मंदिर के सामने से हरिनिवास साहू की आपे भी चोरों द्वारा चुरा ली जिसका अभी तक कोई सुराग पुलिस द्वारानहीं लगाया जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें