Responsive Ad Slot

Latest

latest

सड़क पर कब्जा किया ठोका चालान

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। नगर के दुकानदारों की खैर खबर यातायात पुलिस और नगर पालिका ने लेना शुरु कर दी है। सोमवार को सिंघम रणवीर यादव टीम के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान जिनके चालान हुए उनमें सड़क पर रेत गिट्टी ईंट रखने पर शुभम को 500 जबकि जनरेटर सड़क पर रखने और धुंआ छोड़ने की आदि इलाहाबाद बैंक का 500, ऑटो पार्ट्स 500, निधि आयरन 500, जगदीश राठौर 500, जैन गजक 500, सिंघल मसाले 500, गर्ग मसाले 500, सन्नी राठौर 500, ओमप्रकाश 500 जबकि स्नेह जैन को 500 का जुर्माना सड़क अपनी समझने को लेकर भुगतना पड़ा। बता दे कि यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा  नगरपालिका के सहयोग से शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानदारों एवं रह वासियों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण जैसे सड़क पर सामान रखना, रेत गिट्टी रखना एवं जनरेटर  इन सब के कारण जाम की स्थिति बनती है। जिसके चलते आज कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गई और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129