शिवपुरी। शासकीय उच्च माध्य विद्यालय मुड़ेरी में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक नगेंद्र रघुवंशी ने 31 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय जाने के लिए 1 दिन का अवकाश मांगा था जिसमें संकुल प्राचार्य शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड के प्राचार्य देवेंद्र टेड़िया ने अवकाश देने से मना कर दिया। जबकि शिक्षक को बहुत तेज सर्दी खांसी हो रही है वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए शिक्षक ने कोरोना जाँच के लिए जिला चिकित्सालय जाने का फैसला किया था संकुल प्राचार्य की हठधर्मिता एवं मनमानी के चलते आवेदन अमान्य कर दिया गया जबकि उनके द्वारा अन्य शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत किए जा रहे हैं और किए गए हैं शिक्षक नगेंद्र रघुवंशी द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को इस संबंध में सूचना दी गई शासकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रघुवंशी द्वारा अवकाश को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें