शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मनाए गए सामाजिक समरसता सप्ताह के अंतिम दिन कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्र राज धानुक, मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी व विशिष्ट अतिथि शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद वक्ता विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष दीप कुमार ओझा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आजादी के पश्चात से ही सदैव छात्र हितों में कार्य करता आया है।परिषद ने छात्रहित व समाजहितों में अनेक आंदोलन किए हैं इनके परिणाम स्वरूप आज धारा 370, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे कानून लागू हो पाए हैं। 72 वर्षों के इतिहास में विद्यार्थी परिषद ने छात्र हितों के साथ-साथ राष्ट्र तो में भी सदैव कार्य किया है व समाज के प्रत्येक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहब अंबेडकर जी का भारतीय समाज को एकात्मता और समरसता के सूत्र में बांधने का योगदान सदियों तक सभी भारतीयों को प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। वे एक मनीषी, योद्धा, विद्वान,दार्शनिक तथा धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक ऐसे महामानव थे जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत के कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। रघुवंशी ने आगे कहा कि हम सब भारत मां के सपूत हैं हमें ऊंच-नीच जातिवाद में नहीं बंटना चाहिए। विद्यार्थी परिषद सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। परिषद विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता का भाव विकसित करने का कार्य कर रहा है। बाबा साहब के जीवन से हमें सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी इंद्रराज धानुक जी हैं उनके संघर्ष से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। नेत्रहीन होने के बावजूद भी अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहते हैं तथा अपनी ड्यूटी पूर्ण ईमानदारी से करते हैं। इंद्रराज हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं यह सिर्फ विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में ही संभव है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि पूरा विश्व आज एक महामारी से जूझ रहा है जिसमें हमारा देश भी अछूता नहीं है। इस महामारी से बचने का एक ही मूल मंत्र है हम सभी को मास्क लगाना आवश्यक है। यदि हम सभी मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो हम सभी कोरोना से यह जंग जीत जाएंगे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिवपुरी एसपी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया यह कार्यक्रम कोरोना योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाएगा तथा उनके द्वारा की गई अमूल्य सेवा को समाज में एक नया स्थान देने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी परिषद के द्वारा पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों पत्रकारों समाजसेवी तथा अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान मंच पर अतिथियों के साथ विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष दीप ओझा तथा नगर मंत्री विवेक धाकड़ मौजूद थे। मंच का संचालन आदित्य पाठक व वैशाली पाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें