शिवपुरी। नगर की आवाम पेयजल के लिये सालों से परेशान है। मड़ीखेड़ा योजना का पानी मंत्री यशोधरा राजे के अथक प्रयासों से नगर में आ सका। अब इसके किर्यान्वयन की जिमेदारी नगरपालिका की है लेकिन अफसोस कि लापरवाही के नतीजे में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। मड़ीखेड़ा डेम से लेकर फिल्टर प्लांट के रास्ते मे जहां भी बाल लगाए गए हैं। उनसे हजारों गेलन पानी बेकार बहता देखा जा रहा है। इसे एयर बाल की संज्ञा दी जा रही है लेकिन शिवपुरी के अलावा दीगर शहरों में भी तो पानी सप्लाई होता है। जहां बाल लगें हैं लेकिन लीकेज इस बड़े पैमाने पर नहीं होता। देखिये नगरपालिका की लापरवाही का एक नमूना श्रीराम स्टील के पास मड़ीखेड़ा डेम की पानी की लाइन के दौरान मुख्य लाइन के बाल से पानी किस तेजी से लीकेज होकर बर्बाद हो रहा है। यही हाल कई अन्य बाल पर भी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें