समाज सेवी सालिकराम इंदुरख्या का निधन
भौंती। क्षेत्र में स्पष्टवादिता की पहचान रखने वाले पत्रकार राहुल गुप्ता के दादासमाज सेवी शालिक राम इंदुरख्या के निधन से नगर में शोक व्याप्त है। अंतिम संस्कार उनके ग्राम तिन्धारी में किया गया। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। जीवन मरण तो निश्चित है लेकिन किसी के जाने का गम लोगों को हो तो व्यक्तिव के दर्शन हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ शालीग राम के साथ है। उनके निधन पर इलाके के
ग्रामीणों का कहना है कि दादा हमारी जरूरत पड़ने पर सहायता करते रहते थे। ऐसा लग रहा कि हम अनाथ हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में चौरासी क्षेत्र के संरक्षक विनोद सेठ, चौरासी क्षेत्रीय सभा के कोषाध्यक्ष नाथूराम वरसैया, भौंती समाज अध्यक्ष जयप्रकाश कसाब, दिनेश कसाव, राजेन्द्र कन्थरिया ,रामनिवास सेठ, पत्रकार राजेन्द्र गहोई, रामप्रकाश सेठ, महेश कनकने, सागर कोठारी सहित परिजन, रिस्तेदार एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें