भोपाल। भोपाल के कोलार इलाके स्थित ख्यातनाम लंदन स्पा सेंटर पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने छापा मारी कर दी। जिसमें तीन युवतियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, लंदन स्पा सेंटर में स्पा और सैलून की आड़ लेकर देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने आज जाल बिछाया एक व्यक्ति को भेज दिया था, जिसने पूरी छानबीन करने के बाद सिग्नल दिया तो पुलिस ने यहां से तीन युवतियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवतियां नागपुर, नेपाल और भोपाल की रहने वाली हैं। जो यहां सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। ये सभी भोपाल स्पा सेंटर के ऑर्डर पर आई थीं। एक युवती नेपाल, एक नागपुर और तीसरी भोपाल की है। घटनास्थल पर पकड़े गए आरोपी भोपाल के ही बैरागढ़ इलाके में रहने वाले नामचीन हैं। क्राइम ब्रांच एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि सूचना मिली थी, कि भोपाल शहर के कई हिस्सों में इस तरह के अवैध धंधे चल रहे हैं। जिन पर कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में कोलार इलाके स्थित लंदन स्पा पर यह कार्रवाई की गई। पिछले साल भी एक स्पा सेंटर पर छापा पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें