बामोरकला। (सुरेंद्र जैन की रिपोर्ट) नगर के जाने माने किराना व्यवसायी के बस स्टैंड स्थित घर से चोरों ने लाखों के स्वर्णाभूषण व नगदी चुरा लिए। बेटे के घर झाँसी गए व्यवसायी का परिवार जब 7 दिन बाद बामोरकला लौटा तो होश उड़ गए। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर मे प्रवेश किया, जो अपने साथ 1 लाख 50 हजार नकद, सोने का हार, 4 चूड़ी, 5 किलो चांदी चुरा ली। व्यवसायी सुरेश चंद गुप्ता बस स्टैंड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास रहते हैं। दुकान भी यहीं है। वे अपने पुत्र मंनोज गुप्ता मोनू के पास परिवार सहित गए हुए थे। लौटकर जब देखा चोरी हुई तो पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने एक लाख पचास हजार रुपए नगदी, चार चूड़ी, एक सोने का हार, दो अगुठी चोरी जाना बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें