- सामाजिक संस्थाओं ने कहा महिलाओं और बच्चों के विकास में हम सहयोग करेंगे
शिवपुरी। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयास काफी नहीं है। बगैर सामुदायिक सहयोग के हम इस लड़ाई को नहीं जीत सकते। कुपोषण उन्मूलन में सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक संगठन काफी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते है। यह बात एनजीओ एवं सामाजिक संगठनों के साथ बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने कही।शनिवार को महिला एवं बाल विकास द्वारा जिले की सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों के साथ वन स्टॉप सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके प्रभावी क्रियान्वयन में संस्थाओं से सहयोग की अपेक्षा की गई। अभियान सशक्त वाहिनी के तहत पुलिस भर्ती हेतु गरीब एवं पीड़ित परिवारों की बालिकाओं को निशुल्क परीक्षा की तैयारी एवं फिजिकल प्रशिक्षण दिलाने पर भी चर्चा की गई। जरूरतमंद बालिकाओं को चिन्हित करने में भी संस्थाएं सहयोग करेंगीं। सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कुपोषण मुक्ति अभियान में प्रशासन के सहयोग का भरोसा दिया।
बैठक में मौजूद विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन को आस्वस्त किया गया कि जिले के सर्वाधिक कुपोषण प्रभावित गांवों में बच्चों की नियमित निगरानी के साथ बच्चों को अतिरिक्त पोषण अहार की व्यवस्था करेंगे। मंगलम सामाजिक संस्था की ओर से राजेन्द्र मजेजी ने कहा कि कुपोषण की खिलाफ जंग में संस्था प्रशासन को पूरा सहयोग करेगी। बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ.अजय खेमरिया, सदस्य रंजीत गुप्ता एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य रामभजन सिंह राठौर, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, परियोजना अधिकारी ग्रामीण केशव गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता जीतेश जैन एवं पर्यवेक्षक मंजू धाकड़ मौजूद रहीं।
बैठक में मंगलम समाजसेवी संस्था, रोटरी क्लब, जेनिथ लीगल एड क्लीनिक, उपरिंग फाउंडेशन, विकास संवाद समिति पोहरी,परहित संस्था,रचना संस्था,चित्रांश संस्था,मैनर्स संस्था, शक्तिशाली महिला संगठन, गिर्राज महाराज बालबाड़ी झूलाघर संस्था, दीपक फाउंडेशन, जतन उजाला सेवा संस्था, अग्रिम समाजसेवी संस्था, आरकेएस फाउंडेशन, चाइल्ड लाइन, सिमरन जनजागृति महिला मंडल, नवप्रभा सामाजिक संस्था, ममता संस्था, फैमिली हेल्थ इंडिया, दीपक फाउंडेशन के अलावा अन्य संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें