खनियाधाना। भाजपा द्वारा प्रदेश भर में चल रहे भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत रविबार, सोमबार को दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिवस समापन सत्र में विभिन्न बक्ताओ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन सत्र का शुभारंभ मुख्यवक्ता भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के से आरंभ किया। प्रशिक्षण वर्ग को भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा हमारा परिवार, डॉ अजय खेमिरिया ने व्यक्तित्व विकास, सुनील गुप्ता ने पिछले 6 सालों में हुए अन्त्योदयी प्रयत्न वही मप्र बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष अवधेश नायक द्वारा भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर प्रकाश डाला ।
सोशल मीडिया का प्रभावी सदुपयोग एवं दुरुपयोग पर चर्चा करते हुए श्री जैन ने कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में हर हाथ एंड्राइड मोबाइल फोन हर आदमी पत्रकार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए सोशल मीडिया का लगातार नया नया प्रयोग कर रहा है इसमें कोई संदेह नहीं कि दुरुपयोग भी हो रहा है लेकिन सोशल मीडिया की राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों के अलावा भी विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी भूमिका रही है।
सोशल मीडिया के जनसंवाद से 2014 का चुनाव एवं हाल ही के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत जैसे महान राष्ट्र का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जैन ने कहा कि केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं की चर्चा ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सऐप आदि के माध्यम से हम जन जन तक पहुँचा कर गाँव गरीब के विकास में सहयोगी वने। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का संचालन मंडल अध्यक्ष भानु जैन द्वारा किया गया। वर्ग में अपेक्षित 100 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
#प्रशिक्षण_वर्ग

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें