पचावली। ग्राम बिनैका में भागवत ज्ञान गंगा की धारा बह रही है। ग्राम के हनुमान मंदिर ग्राम विनैका धर्म आस्था का केंद्र बना हुआ है। विशाल भागवत कथा का आयोजन रघुवंशी समाज व ग्राम वासियों द्वारा बिनेका में किया जा रहा है। यह आयोजन 16 दिसंबर से प्रारंभ होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। आसपास के गांव ऐडबारा, ईमलाबदी, बैगमा, इंदार आदि गांवों से श्रद्धालु पधार रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ खतोरा द्वारा पुस्तकों की दुकानें लगाई गई है। कथा का वाचन पंडित रमेश पारीक बीनागंज द्वारा किया जा रहा है। आयोजन कर्ताओं ने 23 दिसंबर को प्रसादी वितरण के लिए विशेष आमंत्रित किया है। राजेंद्र सिंह शिक्षक बिनेका वालों एवम समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण व भंडारे में आने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें