शिवपुरी। नगर में पीपुल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ग्रैंड ओपनिंग 9 दिसम्बर को होने जा रही है। आईस फेक्ट्री विष्णु मंदिर रोड पर अस्पताल खुलने जा रहा है। सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस मेगा अस्पताल में मरीजो का हर तरह का इलाज संभव होगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में यहां अत्याधुनिक मशीनों पर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
पीपुल केयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 24 घण्टे इलाज मिलेगा।
25 बिस्तर का मल्टीस्पेशलिटी वाले इस हॉस्पिटल में सभी मशीन उपलब्ध हैं।
इस अस्पताल की ओपनिंग के बाद मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें नगर में ही सभी तरह का इलाज उपलब्ध हो सकेगा। शहर के पुरानी शिवपुरी इलाके के बेहद करीब फैक्ट्री के पास खुलने जा रहा यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लवरेज है। और यहां 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे जिससे मरीजों को समय रहते शहर में ही इलाज उपलब्ध हो सकेगा। बेहद आकर्षक ढंग से यहां वार्ड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिससे लोगों को अस्पताल में आने के बावजूद आराम और तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें