Responsive Ad Slot

'मंत्री सिंधिया' की 'बात में दम', 'फोरलेन सड़क' 'वर्क' 'नाईट में जारी'

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama


शिवपुरी। घर के पीछे बन रही फोरलेन का काम गति पकड़ता दिखाई देने लगा है। बीते रोज शहर के दौरे पर आई तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने लोगों की परेशानी को

समझते हुए सड़क का काम देर रात को जारी रखने के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में बीच शहर की सड़क पर रात को भी काम किया जाने लगा है। फोरलेन का निर्माण रात को किए जाने से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि जल्द ही सड़क बन पाएगी। इसी क्रम में आज शहर के माधवचौक चौराहे पर बिजली के खंभे बड़ी मशीन उखाड़ती नजर आई। पुराने पोल निकाले जा रहे थे जिसके बाद नए सिरे से नए पोल सड़क के दोनों किनारों पर लगाए जाने हैं। एक बड़े हिस्से में नए पोल लगाए जा चुके हैं तार भी खींचे जा चुके हैं जबकि जिस जगह बिजली के पोल लगना बाकी है वहां अब काम शुरू कर दिया गया है। कई मशीनें एक साथ रात में शहर बीच सड़क के निर्माण में जुटी दिखाई दे रही हैं। इसी तरह की तेजी लगातार बनी रही तो लोगों को कुछ दिनों की परेशानी के बाद एक नया शहर देखने को मिलेगा। बता दें कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया धुन की पक्की है और जो ठान लेती हैं उसे करके रहती हैं। मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना का पानी भी उन्हीं की जिद के चलते शहर तक आ पाया था। उन्होंने रात को मड़ीखेड़ा डैम पर ही डेरा डाला था और लगातार मॉनिटरिंग करती रही थी जिसके नतीजे में आज लोगों को पानी मिल रहा है। अब उन्होंने फोरलेन निर्माण पर फोकस कर लिया है। जब वे दौरे पर आईं तो शहर के लोगों ने उन्हें सड़क के धीमे निर्माण के बारे में बताया था। तब उन्होंने अधिकारियों को रात में काम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण स्थल पर ही लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। दिन के साथ रात में भी काम किया जाना जरूरी है। इसी क्रम में अब रात को भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

( Hide )
  1. शिवपुरी का माधव चौक,ग्वालियर के महाराज बाड़ा की तरह नगर की एक सांस्कृतिक विरासत है। वर्षों पूर्व जब मैं वहां पढ़ता था साठ के दशक में तो चौक में बहुत ऊंचे भव्य बिजली के खम्बे लगे थे जैसे कि आज भी ग्वालियर के बाड़े पर लगे हैं। बात माधव चौक में बिजली के खम्बे विस्थापित करने की लिखी है तो जिज्ञासा है कि क्या हेरिटेज लुक वाले वही बिजली के खम्बे अभी लगे हैं या कलाहीन नए खम्बे लग गए हैं?

    जवाब देंहटाएं
  2. दा बहुत पहले हेरिटेज लुक वाले खम्बे थे। किंतने साल पहले हटे याद नहीं जी। कल साधारण लोहे के पोल हटाये गए हैं।

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129