भोपाल। आशक़ी भी गजब है एक युवक को थाने पहुंचा दिया। दरअसल पैरा कमांडों की वर्दी में अपनी प्रेमिका से मिलने पन्ना से भोपाल पहुंचे युवक को पहले आर्मी फिर पुलिस ने पकड़कर केस दर्ज किया है। पूछताछ में चूना भट्टी पुलिस को अजयगढ़ पन्ना निवासी संदीप दीक्षित 25 ने बताया कि वह किसान पुत्र है। सेना में भर्ती होने परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन सिलेक्ट नहीं हुआ तो बतौर शोक उसने पैरा कमांडो कैप्टन की वर्दी पहनना शुरु कर दी। इस बीच सोशल माध्यम से भोपाल की लड़की से प्यार हो गया तो वह उससे मिलने तीसरी बार भोपाल आया लेकिन आर्मी इंटेलिजेंस के हाथ लग गया। वर्दी, मोनो, 3 स्टार हु बहु लगाकर वह पकड़ा गया। मामले की विवेचना शुरु हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें