शिवपुरी। शिवपुरी से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद सपनों की सौदागर मुंबई नगरी में अपने अभिनय टेलेंट के बूते खास पहचान बनाने वाले अभिनेता अन्नू कपूर आज शिवपुरी की गलियों की शान बने। नगर के उस छावनी स्कूल भी पहुंचे जहां अन्नू की ही तरह कई अन्य युवाओं ने स्कूली शिक्षा हासिल की फिर देश में ऊंचे मुकाम हासिल किए। अन्नू अपने अलग मिजाज के लिए पहचाने जाते हैं। साफ सपाट बोलने के फन में माहिर अन्नू जो दिल चाहता है वही करते हैं। यही कारण है कि शिवपुरी में आने के बाद
वे अपने 25 सालों से मित्र राजेश जैन राजू की फर्म प्रेम स्वीट्स पर जा पहुंचे। यहां राजू के साथ सेल्फी ली तो वहीं मूंग दाल का हलुआ, रसमलाई और मालपुए का स्वाद चखा।
अस्पताल में थी अन्नू की मां
शिवपुरी के अस्पताल में अन्नू की मां सेवारत रहीं हैं। यही कारण रहा कि वे शिवपुरी रहे। भले ही मुम्बई गए लेकिन शिवपुरी के प्रति उनका प्रेम आज भी सबसे अलग है। जब भी वे शिवपुरी आते हैं तो पुरानी यादों से जुड़े पन्नों को पलटकर उन पर हस्ताक्षर करना नहीं भूलते। आज जब वे शिवपुरी आये तो टूरिस्ट विलेज होटल में रुके। यहां उनके साथ उनकी बहिन सीमा भी साथ रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें