- पोहरी में सिंधिया समर्थक जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने उठाया साफ सफाई का वीणा
-स्वयं के व्यय पर नगर में साफ-सफाई करके दिया स्वच्छ्ता का संदेश
पोहरी। पोहरी में इन दिनों सिंधिया समर्थक भाजपा नेता व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने साफ-सफाई कराकर स्वच्छ्ता का संदेश दिया है। प्रत्येक रविवार को सफाई कर्मियों के माध्यम से पूरे नगर में साफ-सफाई कराई जा रही है जिसका व्यय जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना उठा रहे है। नगर में सुबह से शिवपुरी श्योपुर रोड सहित अन्य कॉलोनी में साफ-सफाई कर गंदगी का सफाया कराया गया जहां इन जगहों की महीनों से सफाई तक नहीं हुई थी। ऐसे में जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना के कार्य की नगर में सराहना की जा रही है। इस अभियान को लेकर जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि मोदी जी के स्वच्छ्ता अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने यह जिम्मा संभाला है जो प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा।
पहले लगवा चुके जनपद उपाध्यक्ष नगर में जगह-जगह वाटर कूलर
पोहरी में लगातार जनहित के कार्यो से जुड़े जनपद उपाध्यक्ष द्वारा पूर्व में नगर में वाटर कूलर लगाकर निशुल्क पेयजल का इंतजाम किया। जिससे नगर में आने वाले ग्रामीणों को शीतल पेयजल मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें