शिवपुरी। जिला अस्पताल में शिवपुरी में सोमवार को एक नई मुहिम की शुरुआत हो गई है। ग्वालियर के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने इस मुहिम का नाम हमारा अस्पताल नंबर 1 दिया है। जिसमें शहर की ही सामाजिक संस्थाएं बा
री-बारी से अपना योगदान करेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत लाइंस क्लब हेरिटेज से हुई है। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा, लायंस के वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक किरण ठाकुर, लायंस क्लब के राकेश शर्मा, पंकज भास्कर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि हमारा अस्पताल नंबर है। यह मुहिम चलाने का उद्देश्य अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करना है। इसके लिए सामाजिक संस्थाएं बारी-बारी से इस अभियान से जुड़ेंगी और उनका दायित्व होगा कि वे अस्पताल की कमियों को सामने लाएं और जो कमियां सामने आए उन्हें दूर करने में भी वे बारी-बारी से सहयोग करें। इस तरह की अभिनव पहल की शहर में सराहना की जा रही है। नगर के लोगों का कहना है कि कलेक्टर अक्षय सिंह की देखरेख में चलने वाले इस अभियान को भी कोरोना के बचाव में चलाए गए #रोको टोको अभियान की तरह ही सफलता हाथ लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें