शिवपुरी। स्टेनोग्राफी की मुख्य प्रैक्टिकल परीक्षा आज मंगलवार को पहले दिन ही विवादों में घिर गई। जिले के 7 आईटीआई सेंटरों पर यह परीक्षा आहूत की गई थी। जिसके लिए सॉफ्टवेयर ऊपर से ही भेजे गए थे लेकिन सॉफ्टवेयर की खराबी के चलते परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परेशान हो गए। हालाते यह हुए कि सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 बजे से दूसरी पारी में जो परीक्षा आयोजित की जानी थी वह सुबह 9 बजे शुरू हुई और शाम को 4 बजे तक पूरी की जा सकी। जिसके नतीजे में भारी अव्यवस्था और परेशानी का सामना विद्यार्थियों को करना पड़ा। बात करें तो शहर के न्यू रेडिएंट रेडिएंट, सरकारी आईटीआई और सीफी नेट पर आज यह परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कोविड-19 को ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजित करवानी थी लेकिन आपाधापी का आलम यह हुआ कि कंप्यूटर सेंटर पर जब सॉफ्टवेयर ने काम करना बंद कर दिया तब ऊपर से दूसरा सॉफ्टवेयर अपडेट कराना पड़ा तो दोनों पारी के बच्चे एक साथ इकट्ठे हो गए। यानी कि 120 बच्चे अलग-अलग परीक्षा देने आने थे उन सभी को एक ही पारी में परीक्षा के लिए इकट्ठा होना पड़ गया। विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। हाल यह हुआ कि सुबह 9 की परीक्षा शाम 4 बजे पूरी की गई। इस परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। परीक्षा 13 तारीख तक लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें