शिवपुरी। सोशल प्लेटफॉर्म पर एक वायरल वीडियो ने धूम मचा दी है। 'जीना है बेकार जिसके घर में न लुगाई' बोल वाले इस वीडियो को यदि ध्यान से सुना जाए तो यह महिलाओं की घर में मौजूदगी के महत्व को दर्शाता नजर आ रहा है। कोई इसे मांगलिक आयोजन में पारंपरिक गालीयों से जोड़कर देखेगा तो हो सकता है कोई इसे किसी अन्य नजर से देखे, सुने और समझे। कुछ लोग इसे बालिका जन्म के बाद खुशी के मौके पर गाया गया गीत भी बता रहे हैं। कुलमिलाकर वीडियो बेहद दिलचस्प है और भारतीय घरानों की जड़ से जुड़ा हुआ भी है।
आप देखिए और सुनिये किस तरह घर में महिला की मौजूदगी को लुगाई संबोधन के साथ प्रस्तुत किया गया है। आपके लिए मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम इसी तरह की अच्छी और सच्ची खबरों को लाती रहेगी। वायरल वीडियो को जबरदस्त वायरल करने के लिये गुस्ताखी माफ।
आप देखिए और सुनिये किस तरह घर में महिला की मौजूदगी को लुगाई संबोधन के साथ प्रस्तुत किया गया है। आपके लिए मामा का धमाका डॉट कॉम की टीम इसी तरह की अच्छी और सच्ची खबरों को लाती रहेगी। वायरल वीडियो को जबरदस्त वायरल करने के लिये गुस्ताखी माफ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें