शिवपुरी। आईएमए डॉक्टरों ने आज ओपीडी सेवाएं ठप कर दी। जिसके नतीजे में यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएमए के बैनर तले इस हड़ताल का आयोजन किया गया था। आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर निसार अहमद और सचिव डॉ राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हम सब मिलकर मिक्सोपैथी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि बीते 3 साल से केंद्र सरकार का यह प्रयास है कि देश में मॉडर्न मेडिसिन को कैसे भी बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसके लिए चाहे मेडिकल काउंसिल को बंद करना विदेशी डॉक्टर को प्रैक्टिस की अनुमति देना, आयुष को ऑपरेशन की अनुमति देना, मॉडर्न मेडिसिन लिखवाना, हृदय का उपचार करवाना जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में नीति आयोग एवं सेंट्रल काउंसिल ऑफ मॉडर्न मेडिसिन दोनों को पछाड़ने की कोशिश हो रही है। नेशनल शिक्षण पॉलिसी 2020 में नीति आयोग की 4 मेडिकल संबंधी कमेटियों ने मेडिकल शिक्षा से संबंधित सभी पेथी को

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें