शिवपुरी। नगर के बीच बन रही फोरलेन बनने के बाद निसंदेह नगर की सूरत बदल देगी लेकिन फिलहाल सड़क निर्माण की गिट्टी परेशानी बढ़ा रही है। गुना नाके से झाँसी तिराहे तक सड़क बनाने डाली गई गिट्टी मुसीबत बढ़ा रही है। आज एक कार गिट्टी में बहक गई फिर बीच सड़क के सीवर चेम्बर से जा टकराई। इधर एक लोडिंग आपे गिट्टी में फंसकर पलट गया। लोगों के अनुसार सड़क का निर्माण जल्द न किया तो परेशानी बनी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें