गुना। गुना जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नजर नहीं आ रही है। यहां चोरी और अन्य वारदातों का बोलबाला बना हुआ है और पुलिस पूरी तरह से कसौटी पर खरा नहीं उतर पा रही इसी बीच आज किसान बिल के विरोध में भारत बंद के आयोजन के दौरान झड़प के हालात निर्मित हो गए। बताया जा रहा है कि गुना व्यापारी और अज्ञात संगठन के लोगों में झड़प हुई। व्यापारी की जबरदस्ती दुकान बंद करवाना चाहते थे इस दौरान व्यापारी के साथ मारपीट करने की कोशिश की गई। जब व्यापारी ने भी डंडा उठाया तब मामला शांत हुआ। व्यापारी भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें