भोपाल। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में शनिवार को टीसी, माइग्रेशन जैसे दस्तावेज हर हाल में जमा करने होंगे वर्ना प्रवेश निरस्त हो सकता है। बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दस्तावेज कॉलेज में जमा करने का आज अंतिम दिन है। उन्हें ट्रांसफर सर्टिफिकेट यानि टीसी सहित माइग्रेशन जमा करना है इसलिये आज ही अपने कॉलेज जाकर टीसी, माइग्रेशन जमा करवा दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिये हैं। कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के पांचवें राउंड में टीसी, माइग्रेशन एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन कराकर महाविद्यालय में जमा करना है। उच्च शिक्षा विभाग ने सरकारी कॉलेजों में दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रबंध किए हैं। जिसमें शारीरिक दूरी रखने, विद्यार्थियों का तापमान मापने आदि निर्देशों का पालन सख्ती से कराने कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें