शिवपुरी। नगर की पॉश कॉलोनी में शामिल राघवेंद्र नगर झाँसी तिराहा के लोग इन दिनों भारी परेशान हैं। कॉलोनी का प्रवेश द्वार डेंजर जॉन में तब्दील हो गया है। फोरलेन निर्माण को तेजी से पूरा करने की कवायद के चलते लोनिवि, बिजली कम्पनी, नपा ही नहीं बल्कि पीएचई सभी का गठजोड़ तैयार हुआ। यह अच्छी बात भी लेकिन राघवेंद्र नगर और एबी रोड के संगम पर पुलिया के पास सीवर लाइन बिछाने के बाद गड्ढा बन्द नहीं किया गया जिसके नतीजे में आए दिन दुर्घटना घटित हो रही हैं। लोग भारी परेशान हैं। लोगों ने पीएचई के अधिकारी ईई एसएल बाथम से उक्त गड्ढे को बन्द कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें