स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी। ग्राम रोजगार सहायक संग़ठन जिला शिवपुरी ने बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत माडा के ग्राम रोजगार सहायक रामगोपाल लोधी की मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने आवास प्लस में अपात्र के नाम जोड़ने को लेकर सेवा समाप्त कर दी गई है जो कि पूर्ण रूप से अनैतिक है चूंकि आवास प्लस में जिस हितग्राही का आवेदन आया उसके नाम जोड़े गए है जब हितग्राही को आवास दिया जाएगा तब जनपद स्तर से एक टीम बनेगी वह पात्र, अपात्र का निर्धारण करेगी जब हितग्राही को आवास दिये जायेंगे अभी आवास प्लस का कोई लक्ष्य नही आया है उसके बाद भी जनपद सीईओ ने सेवा समाप्त कर दी जिसकी शीघ्र बहाली एवम जहां ग्राम रोजगार सहायक पदस्थ है वहां अन्य किसी को वित्तीय प्रभार न दिया जाए चूंकि डबल प्रभार पर 2017 से पूर्ण रूप से रोक है उसके बाद भी लगातार प्रभार दिए जा रहे हैं जो कि पूर्णत गलत है एवम लगातार जनपद सीईओ द्वारा मानसिक रूप से रोजगार सहायकों को प्रताड़ित किया जा रहा जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है एवम अन्य प्रमुख समस्याओं को लेकर ग्राम रोजगार सहायकों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा मुख्यकार्यपालन जिलापंचायत ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने मांगो का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें