शिवपुरी। जिला अस्पताल के कोविड-19 आईसीयू की बिजली कुछ देर पहले अचानक गुल हो गई। जनरेटर तत्काल चालू किए जाने थे लेकिन वह चालू नहीं हो सके जिससे ना सिर्फ अस्पताल प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए बल्कि मरीजों की सांसे भी अटकी रहीं। हालांकि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर्देदारी की कोशिश कर रहा है। उसका कहना है कि हमने ऑक्सीजन स्टोर कर रखी थी। जबकि हकीकत यह है कि बिजली जैसे ही गुल हुई तो जनरेटर चलाने का प्रयास किया लेकिन जनरेटर नहीं चला तो ऑक्सीजन को सेंट्रल लाइन पर लेना पड़ा। सेंट्रल लाइन पर लेने का मतलब रहता है कि मशीन के माध्यम से जो ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती है वह मशीन बंद होते ही रुक जाती है। तब जनरेटर स्टार्ट किया जाता है लेकिन आज वह भी स्टार्ट नहीं हुआ तो ऑक्सीजन सप्लाई को सेंटर लाइन मसलन सीधे सिलेंडर से सप्लाई करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद जब बिजली आ गई तो डॉक्टरों व स्टाफ ने राहत की सांस ली। बिजली जाने की पुष्टि आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर केवी वर्मा ने की। उनका कहना है कि कुछ देर के लिए बिजली गुल हुई थी लेकिन हमने ऑक्सीजन का बैकअप ले रखा था इसलिए कोई परेशानी नहीं हुई। हमारे पास जनरेटर भी मौजूद हैं। बता दें कि कोविड-19 आईसीयू में 2 मरीज भर्ती है जबकि आइसोलेशन वार्ड में 16 मरीज भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें