Responsive Ad Slot

Latest

latest

गोल्डन कार्ड बनाने में पंचायत करें सहयोग, बोले बीएलई

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
- बीएलई की बैठक में उठी मांग
- सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश जारी करने का दिया आश्वासन
शिवपुरी। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत  जिले में बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति समीक्षा हेतु सीएससी एवं ब्हीएलई की बैठक एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी पर हुई। जिसमें बीएलई द्वारा पंचायतों से सहयोग प्रदान किए जाने की मांग की गई। जिस पर सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा द्वारा निर्देश जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें ढाई हजार से अधिक हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस प्रकार बर्ष 2018 से अब तक दो लाख सैंतीस हजार से अधिक हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। सीएमएचओ शिवपुरी ने बताया कि जिले में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा हेतु कल आयोजित बैठक में जिले के नरवर, शिवपुरी सहित अन्य विकास खंडों से लगभग 60 बीएलई ने भाग लिया। जिन्हें अधिक से अधिक हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विकास खंड बार गोल्डन कार्ड बनाने की समीक्षा की गई। बैठक में बीएलई ने बताया कि साफ्टवेयर काफी धीमें कार्य करता है जिससे परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त कार्ड बनाने के लिए पंचायत द्वारा सहयोग भी प्राप्त नहीं हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका तथा सेकेट्री को निर्देश जारी किए जाएं। बीएलई की मांग पर सीएमएचओ डॉयल शर्मा द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्मा से चर्चा की गई जिस पर उन्होंने आज ही पंचायतों को आदेश जारी करने का आश्वासन दिया। उसके बाद कलेक्टर शिवपुरी अक्षय सिंह द्वारा जारी संदेश में बताया गया कि प्रत्येक बीएलई 100 कार्ड प्रतिदिन बनाएं और विकासखंड स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी जवाब देय होंगे। यदि किसी विकास खंड में दिए लक्ष्य अनुसार गोल्डन कार्ड नहीं बनते तो खंड चिकित्सा अधिकारियों पर कार्रवाई की जावेगी। बैठक में सीएससी के जिला प्रबंधक उमेश शर्मा, आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में व्हीएलई और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
पिछड़ी बस्तियों में बने गोल्डन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग ने लगाएं शिविर 
कैबिनेट मंत्री के आदेश पर हुआ अमल
इधर शहर की पिछड़ी बस्तियों में विशेष शिविरों का आयोजन कर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड गत रोज बनाए गए। इन शिविरों का आयोजन कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिससे अति पिछड़े लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एएल शर्मा ने बताया कि गत दिवस खेल तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को शिवपुरी शहर में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए निर्देशित किया था। जिस पर अमल करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में 19 दिसंबर को शहरी क्षेत्र के मदकपुरा, लुधावली, लाल माटी, मनियर, महल सरांय, कठमई में गोल्डन कार्ड बनाने विशेष शिविर लगाए। शिविर में हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केंद्रों तक लाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और सहायिका को तैनात किया गया। जिन्होंने पात्र हितगृही के घर -घर जाकर उन्हें गोल्डन कार्ड बनाए जाने की सूचना दी और योजना के विषय में बताया। डॉ एएल शर्मा ने बताया की मंत्री सिंधिया चाहती हैं कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्राप्त हो वह भी स्वास्थ्य लाभ से वंचित ना रहे इसके लिए सूचना और सेवाएं उसके घर तक अथवा घर के नजदीक तक मुहैया कराई जाएं। मंत्री सिंधिया की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग सघन अभियान चला रहा है। जिले में वर्ष 2018 से अब तक दो लाख सैतीस हजार से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। डॉ शर्मा ने शिवपुरी शहर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रभावशाली नागरिकों से अपील की है कि वह आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितगृही को चिन्हित कर उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को 1 वर्ष में 5 लाख तक निशुल्क चिकित्सकीय सहायता देश के सरकारी एवं निजी अनुबंधित चिकित्सालयों में प्राप्त हो सके। गोल्डन कार्ड शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन में महिला बाल विकास विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिवर, सीडीपीओ नीलम पटेरिया, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, जिला मलेरिया अधिकारी लालजी शाक्य, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा, डीसीएम आनंद माथुर, सीएससी जिला प्रबंधक उमेश शर्मा सहित महिला बाल विकास की सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129