अनिद्रा, तनाव, मानसिक थकान, एकाग्रता की कमी, चिड़चिड़ापन, अवसाद, एंजायटी, याददाश्त की कमजोरी जैसी बीमारियों में मिलेगा फायदा
शिवपुरी। घर-घर प्रति शनिवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड का अलख जगाने वाली समाजसेवी संस्था मॉं जानकी सेना संगठन द्वारा तीन दिवसीय ध्यान एवं योग का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मां जानकी सेना संगठन के सर्वे भवंतु सुखिन सर्वे संतु निरामया जैसे सर्वहित उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस अनूठे कार्यक्रम का आयोजन 22 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगा। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मां जानकी सेना संगठन के महासचिव नरेश प्रताप सिंह बॉबीराजा ने बताया कि मॉं जानकी सेना संगठन के तत्त्वावधान में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग एवं ध्यान प्रशिक्षण का आयोजन 22, 23 एवं 24 दिसंबर को किया जा रहा है। इस ध्यान द्वारा अनिद्रा, तनाव, मानसिक थकान, एकाग्रता की कमी, चिड़चिड़ापन, अवसाद, एंजायटी, याददाश्त की कमजोरी, उच्च व निम्न रक्तचाप, मधुमेह सहित मानसिक एवं शारीरिक बीमारियों को दूर किया जा सकता हैं। इस प्रशिक्षण को शिवयोग योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के योगाचार्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा यह प्रशिक्षण सुबह 8 बजे से शिवयोग, कार्यालय हवाई पट्टी के सामने झांसी रोड शिवपुरी पर प्रदान किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें