Responsive Ad Slot

Latest

latest

अब न रहेंगे बेसहारे अन्नदाता हमारेमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम में शामिल

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

अब न रहेंगे बेसहारे अन्नदाता हमारे
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम में शामिल

शिवपुरी। जिले के पिछोर अन्तर्गत खोड में शुक्रवार को #प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के किसानों के लिए 

18000 करोड़ का हितलाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश की यह सबसे बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। मुझे खुशी है
कि इससे हमारे मध्यप्रदेश के 78 लाख से भी ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे। शिवपुरी के किसानों में हर्ष की लहर देखकर भावविभोर हूं। उनका कहना था कि
अब न रहेंगे बेसहारे अन्नदाता हमारे। #भाजपा का है लक्ष्य महान – अन्नदाता का सम्मान
#पिछोर विधानसभा #शिवपुरी (#मध्यप्रदेश) के खोड में #प्रधानमंत्रीकिसानसम्माननिधियोजना कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। किसान हितग्राहियों से मुख्यमंत्री  #शिवराजसिंह चौहान का सीधा संवाद हुआ। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री अतिथि की हैसियत से उपस्थित हुई। उन्होंने अन्नदाताओं की आंखों में विश्वास की चमक देखी।
@यशोधराराजेसिंधिया
*भाजपा का लक्ष्य महान* – अन्नदाता का सम्मान
शिवपुरी जिले में पिछोर के खोड में #
*PMKisanSammanNidhi*
*PMKisan* कार्यक्रम में कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीईओ एचपी वर्मा, एडीएम आरएस बालोदिया  मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129