शिवपुरी। किसान आंदोलन को लेकर शनिवार को देश भर के टोल प्लाजा फ्री कर दिए गये। इसी क्रम में कोलारस का पूरनखेड़ी टोल प्लाजा भी किसानों के आंदोलन का गवाह बन बैठा। शनिवार की सुबह सैंकड़ों किसान जिनमें ज्यादातर सिख शामिल थे प्लाजा पहुंचे और टोल बेरियर उठाकर सभी वाहनों को बिना टोल चुकाये निकाला। इस तरह
कोलारस इलाके के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा को किसानों ने शनिवार को फ्री कर दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर तक किसान टोल टैक्स पर मौजूद रहे और यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों को टोल ना देने का अनुरोध करते रहे। बिना टोल चुकाये सैकड़ों वाहनों को पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से निकलवाया गया। बता दें कि देश भर में शनिवार को किसानों ने बिना टोल चुकायें लाखों वाहनों को निकाला जिससे शासन को राजस्व के रूप में करोड़ो की धन हानि किसान आंदोलन के चलते चुकानी पड़ी। इधर सूचना मिलने पर कोलारस के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पहुंचे। तब भी किसानों ने शांति पूर्वक आंदोलन करते हुये वाहनों को बिना टोल दिए निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें