दलिया पीस रहे युवक का पैर मशीन में गया
शिवपुरी। नगर के स्टेडियम के समीप एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
स्टेडियम की पार्किंग के पास स्थित आंगनवाडी केंद्र पर दलिया पीसते समय युवक का पैर मशीन की चपेट में आ गया। घंटो मशीन में फसे युवक को कडी मसक्कत के बाद भी जब पैर नहीं निकला तब मशीन सहित गम्भीर हालत में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल राजा बाथम उम्र 22 साल बच्चों के पोषण आहार मिल में काम करता है। उसी समय इसका पाइप में पैर चला गया। गैस वेल्डिंग से पाइप को काटकर पाइप सहित 108 एम्बुलैंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें