Responsive Ad Slot

Latest

latest

बैंक कभी फोन पर नहीं पूछती ओटीपी, आधार नम्बर, कोई पूछे तो समझ जाइये ठगों का फोन आया

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

शिवपुरी। सायबर ठगों ने भोले भाले लोगों की नींद हराम कर रखी है। मेहनत से कमाए धन को ठग बातों में उलझाकर खाते से उड़ा देते हैं। बैंक कर्मी बनकर खाते का नम्बर, ओटीपी, आधार कार्ड का नम्बर लेकर चुना लगा देते हैं। इसलिये आरबीआई कहता है कि समझदार बनिये। कभी भी किसी भी सूरत में बैंक किसी के भी खाते की जानकारी फोन पर नहीं लेते। कोई पूछताछ मोबाइल पर नहीं की जाती। समय समय पर यही समझाने बैंक अधिकारी अलग अलग लोगों के बीच जाते हैं। बीते रोज इसी क्रम में
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा गुरुद्वारा चौक शिवपुरी के ब्रांच मैनेजर आशीष दुबे, सहायक मैनेजर संजय वर्मा द्वारा जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बैंकिंग के नियम, मोबाइल बैंकिंग, योनो एप लोन की फैसिलिटी एवं साइबर सेल से संबंधित अनेक बातें जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के स्टाफ को दी। संजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कभी भी ओटीपी, आधार नंबर,  बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम के पासवर्ड कोड इत्यादि जानकारी  किसी को भी ना बताए। ना ही कोई बैंक फोन करके इस प्रकार की जानकारी अपने ग्राहक से पूछता है। आजकल ठगों ने नए तरीके से रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक फार्म बैंक के नाम से ग्राहकों के घर के पते पर भेजना प्रारंभ किया है जिसमें बताया जाता है कि आपने लाखों का इनाम जीता है तथा एक रिक्त फॉर्म आपसे भरवाया जाता है जिसमें बैंक से संबंधित सभी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, आधार नंबर  वह मोबाइल नंबर जो बैंक से लिंक है, इत्यादि फॉर्म में भरवा कर उस फॉर्म को अपने पते पर मगा लिया जाता है। अतः इस प्रकार के फॉर्म भरकर कभी भी किसी भी अथवा रजिस्टर्ड डाक द्वारा कदापि ना भेजें। बैंकिंग से संबंधित अनेक जानकारियां तथा उनसे संबंधित समस्याओं का निदान संजय वर्मा एवं आशीष दुबे द्वारा किया गया। शिक्षकों ने अपने मन के संशय को दूर किया। इस अवसर पर जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, डॉ रतिराम धाकड़, मुकेश मिश्रा, राकेश कुलश्रेषठ  इत्यादि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129