- आमोलपठा में रोको टोकों अभियान के तहत आदिवासी बस्तियों में लोगों किया जागरूक
- आदिवासी बस्तियों में महिलाओं एवं पुरुषों को किए मास्क वितरित
अमोलपठा। कोरोना के प्रति जागरूक लाने के उद्देश्य से आमोलपठा क्षेत्र की आदिवासी बस्तियों में रोको टोकों अभियान चलाया जा रहा है। करैरा विधानसभा में जिला संयोजक आरएस परिहार के नेतृत्व में आमोलपठा एवं करैरा में पदस्थ छात्रावास अधीक्षका राजकुमारी जैन द्वारा आमोलपठा क्षेत्र में आदिवासी बस्तियों में महिलाओं एवं पुरुषों को मास्क वितरण किए एवं उनके बच्चों को एक -एक पारले के बिस्कुट वितरण किए हैं।
राजकुमारी जैन छात्रावास अधीक्षका द्वारा आमोलपठा क्षेत्र की आदिवासी बस्तियों में भ्रमण किया गया जेसे की भासभेरा, पारागढ ,आदिवासी बस्ती नई बस्ती पाठेबाई, मार,जयनगर ,डुमगुना ,सिल्लारपुर रामनगर, कारोठा महिला पुरुष एवं बच्चों को कोरोना बचाव के उपाय बताएं गये और लोगों को समझाइस दी गई है। एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें बाहर से आने पर हाथों को साबुन से हाथ धौए और समय-समय पर हाथों को साबुन से धौने से हम अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। अन्य बीमारीयो का खतरा भी नहीं रहता है। अधीक्षका राजकुमारी जैन ने जनजाति की भाषा में आदिवासी बस्तियों में भाई एवं बहनों कोरोना के बारे में बताया इस मौके पर जागरूक ग्रामीणों ने शपथ भी ली कि हम समय-समय पर हाथ भी धौया करेंगे एवं अपने परिवार और अन्य लोगों को भी बतायेंगे क्योंकि जब तक हम लोगों नहीं जागरूक नहीं करेंगे तब तक कोरोना से बचाव संभव नहीं हो पायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें