अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कार्यकारिणी का गठन
शिवपुरी। सामाजिक विकास और सामाजिक संगठन को सशक्त बनाने के लिए गत दिवस अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई शिवपुरी की कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह कार्यकारिणी गठन अभा कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिन्होंने इस जिला कार्यकारिणी में मनोनीत पदाधिकारियों की घोषणा की। इनमें अभा कायस्थ महासभा के जो पदाधिकारी मनोनीत हुए है उनमें उपाध्यक्ष पद पर विवेक श्रीवास्तव राजू, मोहन भटनागर अलबेला एवं मधुर श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया जबकि उमेश श्रीवास्तव को जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है। इसके अलावा सचिव पद पर राकेश भटनागर, कोषाध्यक्ष के लिए भूपेन्द्र भटनागर एवं सह सचिव पद पर राहुल सक्सैना, दुष्यंत माथुर, दिलीप वास्तव को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने समस्त जिला कार्यकारिणी के मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई-शुभकामनाऐं देते हुए सकारात्मक सोच के सामाजिक विकास की बात कही और सभी को संगठित होकर समाज विकास में योगदान देने पर बल दिया। इस दौरान अभा कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव के द्वारा सभी नवगठित कार्यकारिणी के उनके पद के साथ बधाईयां देते ह्रुए हर संभव सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की है ताकि समाज विकास में हरेक कायस्थ समाज के प्रतिनिधि का योगदान हो और सभी मिलकर समाज विकास में अपना अहम योगदान दें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें