करैरा। नगर स्थित गोयल मेडीकल के संचालक राजेंद्र गोयल उर्फ राजू की आज सुबह कोरोना के चलते ग्वालियर में मौत हो गई। गोयल के भाई मुकेश गोयल कोरोना के कारण दिल्ली में वेंटीलेटर पर हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इधर राजू गोयल 10 दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें शिवपुरी अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन दो दिन पूर्व उनकी हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया था। जहां ग्वालियर में वह उपचारत थे। लेकिन आज सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। गोयल के निधन से कस्बे में शोक का माहौल बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें