बैराड़। बैराड़ नगर के किड्स गार्डन स्कूल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित स्कूल संचालकों ने अपने अपने विचार प्रकट किए उन्होंने कोरोना काल में पैदा हुए संकट पर गहरी चिंता जताई, एवम् साथ ही सरकार को चेताया कि यदि समय रहते सरकार प्राइवेट स्कूलों एवं प्राइवेट शिक्षकों के भविष्य पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में देश का भविष्य समझे जाने वाले बच्चों का भविष्य बर्बाद हो सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हमेशा प्राइवेट स्कूलों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कारण ही एक साल की मान्यता एक्सटेंड हुई। एवम् अब बिना निरीक्षण परीक्षण के 5 साल के लिए मान्यता प्रदान कर दी जाएगी। इसके अलावा अन्य मुद्दे जैसे फीस वसूली, आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति तथा कॉरोना संकट के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक मदद के लिए सरकार पर दबाव बनाने के प्रयास तेज होंगे अंत में उन्होंने कहा कि में हमेशा प्राइवेट स्कूलों के हितों की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा। विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर श्रीनिवास उपाध्याय, धीरज शर्मा, मयंक शिवहरे आदि ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर भास्कर झा (ब्लॉक समन्वयक पीएसए) कल्याण सिंह वर्मा (तहसील अध्यक्ष पीएसए बैराड़), रामकुमार शर्मा (सचिव पीएसए बैराड़), बीरेंद्र गुप्ता, धर्मेन्द्र धाकड, धरमवीर भारद्वाज, अभिषेक पांडे, अभिनव मंगल (कोषाध्यक्ष पी एस ए बैराड़), केदारी राठौर, लखन कुशवाह, संजीव धाकड, देवेन्द्र गुप्ता, सुनील कुमार, कौशलेंद्र तोमर, नरेश ओझा, अवधेश पाठक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्याण सिंह वर्मा ने किया।अंत में एक सहभोज का आयोजन किया गया, आभार रामकुमार शर्मा ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें