शिवपुरी। नगर की चंद्रा कॉलोनी और बजरंग कॉलोनी में आज जलसंकट गहरा गया है। कोई चोर नलकूप की केबिल काट ले गया जिसके फेर में नलकूप बन्द हो गया। लोगों ने बताया कि नलकूप की केबिल एक महीने में तीसरी बार काटी गई है। यहां तीन नलकुपो से 500 परिवार पानी भरते हैं। जिनकी केबिल काटने का सिलसिला बना हुआ है। आज एक नलकूप की केबिल काट डाली है। लोग कोतवाली पुलिस में आज शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। उक्त कॉलोनी में मड़ीखेड़ा की लाइन अब तक नहीं बिछाई गई है जिससे एकमात्र इन्हीं नलकूप पर लोग पानी के लिये आश्रित हैं। नपा के अधिकारियों से लोगों ने जल्द केबिल जुड़वाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें