- सर्दिली हवाओ से बढ़ी ठिठुरन
शिवपुरी। नगर के आसमान पर दोपहर से बादल छा गए हैं। बूंदाबांदी होने लगी। सर्दीली हवाएं चलने लगी, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। आज बेतहाशा शादियां हैं जिसके नतीजे में
शादी के मंडप पर भीग गए। विवाह घरों में जहां शादी के आयोजन थे वहां पानी की बूंदों ने खलल डाला। विवाह आयोजक आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखते रहे। कोई दौड़कर मंदिर पहुंचा तो किसी ने घर पर ही भगवान से दुआ मांगी कि फेरे हो जाने तक पानी को जरा रोक लीजिए। बूंदाबांदी होती रही जिसके नतीजे में शहर के विवाह घर भीगे नजर आए। त्रिपाल से फर्नीचर को ढक दिया गया था। शाम होते होते बूंदाबांदी के चलते एकाएक सर्दी बढ़ गई है। दिसंबर की सर्दी का एहसास होने लगा है। इससे पहले सुबह तक आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा रहा था। बीते कुछ दिनों से गर्मी पड़ रही थी। अब मौसम ने फिर करवट बदल ली है जिसके नतीजे में है सर्दी का एहसास होने लगा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें