नरवर स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार डॉक्टर माथुर संभालेंगे
नरवर। नरवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रभार डॉक्टर आरआर माथुर को सौंप दिया है। जबकि अब तक काम देख रहे डॉक्टर एलडी शर्मा को उनके मूल पद मगरौनी पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा ने जारी किया है। डॉक्टर माथुर पहले भी इसी पद पर आसीन रह चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें