- कोरोना कर्मचारियों पर भोपाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में शिवपुरी जिले के कोविड कर्मचारियों ने लिया सामूहिक अवकाश
- 5 दिसम्बर से कोविड कर्मचारी बैठेंगे धरने पर
शिवपुरी। कोरोना महामारी के आरंभ से ही प्रदेश भर में कोविड-19 के तहत भर्ती किए गए संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर, घर परिवार से दूर रहते हुए अपने चिकित्सकीय दायित्व का निर्वहन किया और फ्रंट लाइन पर आकर कोरोना मरीजों व प्रदेश की जनता की सेवा की। कई बार कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी हुए उसके उपरांत भी प्रदेश की जनता की सेवा में पीछे न हटे, कोविड 19 में लगे इन कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी भी कई बार कार्य की सराहना करते रहे हैं। इसके बावजूद मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एएनएम एवं फार्मासिस्ट को 1 दिसंबर से पद मुक्त करते हुए हटा दिया गया। पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सकों को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए अस्थाई नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिया गया है। जब यह कर्मचारी भोपाल में शांतिपूर्वक एवं नियम अनुसार परमिशन लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे उसके बावजूद भी पुलिस एवं प्रशासन ने कल उन पर लाठीचार्ज किया। यहां तक की युवतियों व महिलाओं को भी पुलिस ने अपना निशाना बनाया। इस घटना के विरोध में शिवपुरी जिले के कोविड-19 के तहत लगे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने आज जिले में विरोध स्वरूप कार्य से अवकाश लिया। इसका ज्ञापन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एएल शर्मा, सिविल सर्जन कार्यालय जिलाधीश के समक्ष अपनी बात रखी और मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 कार्यरत चिकित्सक एवं समस्त कर्मचारियों का अस्थाई अनुबंध खत्म कर स्थाई या संविदा में संविलियन किया जाए, कोरोना वरियर्स चिकित्सक एवं कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को नियुक्ति दी जाए, कोरोनावरियर्स का 50 लाख का बीमा सम्मिलित किया जाए। मुख्यमंत्री सभी मांगों को स्वीकार करते हुए स्थाई या संविदा नियुक्ति प्रदान करें इन्हीं मांगों का मांग पत्र भी दिया गया। इसके साथ ही कोविड 19 के तहत कर्मचारियों ने 5 दिसंबर से शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के लिए जिलाधीश एवं एसडीएम को भी अनुमति के लिए आवेदन दिया है। इस विरोध प्रदर्शन में पैरामेडिकल स्टाफ जिले के सभी ब्लॉक फील्ड कोबिट कमांड सेंटर आदि उपस्थित होकर सम्मिलित हुए। कर्मचारियों ने कहा कि
जान की परवाह भूल लड़े कोरोना से बदले में मिलीं लाठी, शेम शेम।
सेवाओं पर पड़ा असर
जिले में आज की हड़ताल से कोरोना सम्बंधित कार्य प्रभावित हुआ। सेंपल लेने से लेकर अन्य कार्य प्रभावित नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें