लोगों को किया जागरूक
शिवपुरी। जल संसाधन विभाग सिंध परियोजना अधीक्षण यंत्री एमके मित्तल एवं कार्यपालन यंत्री एसके अग्रवाल के नेतृत्व में आज 5 दिसंबर को #रोको टोको अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने उत्साहित होकर मोहनी सागर कॉलोनी एवं टीवी टावर रोड पर बगैर मास्क लगाए हुए लोगों को रोक कर मास्क प्रदाय किए एवं भविष्य में बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग दो गज दूरी का पालन करने सेंनेटाइजर का उपयोग करने का अनुरोध किया गया। साथ ही दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर रोको टोको अभियान के स्टीकर लगाकर अभियान का प्रचार किया एवं कोरोना बचाव हेतू आवश्यक उपायों की समझायस दी गई। यह जानकारी इं. प्रकाश सिंह रघुवंशी अनुविभागीय अधिकारी सिंध परियोजना भू अर्जन उप संभाग शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें