शिवपुरी। नगर के जाने माने वकील विजय तिवारी ने नपा के आयुक्त, प्रशासक सहित सीईओ को एक वैधानिक चेतावनी का पत्र भेजा है। जिसमे नगर के न्यू ब्लॉक में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग को 15 दिन में तोड़कर निर्माता पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की है। पत्र में उलेख है कि उक्त निर्माण की जितनी परमिशन ली उससे अधिक ओर ऊंचाई ज्यादा कर बिल्डिंग तान ली। पूर्व कलक्टर अनुग्रहा पी ने उक्त निर्माण को रुकवाया था जो उनके जाते ही हो गया। देखना होगा की प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें