Responsive Ad Slot

Latest

latest

अब ये संस्था पहुंची जिला अस्पताल, क्लिक प्लीज

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama
तथागत फाउडेशन ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण 
 शिवपुरी। ग्वालियर संभाग के कमिश्नर अविनाश द्वारा एक नवाचार किया गया है। जिसके तहत सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जिला चिकित्सालयों का निरीक्षण कराके उनकी बेहतरी और उन्नयन हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। जिनकी बाद में स्कूटनी करके उपयोगी सुझाव पर प्रशासन अमल करेगा। इसी क्रम में आज तथागत फाउडेशन शिवपुरी के द्वारा जिला चिकित्सालय का बहुत गहराई से निरीक्षण किया गया। इसके तहत प्रत्येक वार्ड, लैब, एक्सरे रूम, ट्रोमा सेंटर, आई वार्ड, किचिन और ऑपरेशन थेटर सहित परिसर का गहनता से निरीक्षण किया गया। प्रारंभ में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह  द्वारा इस हेतु मशाल प्रज्वलित करके तथागत फाउडेशन की टीम को सौंपी गई। जिसे तथागत फाउडेशन की सचिव पुष्पा खरे, वरिष्ठ सदस्य गुजन अजय खैमरिया, प्रीति जैन, भरत अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, संतोष शिवहरे, हरवीर सिंह चौहान, मथुरा प्रसाद गुप्ता, विजय खन्ना  ने ग्रहण किया। इसके पूर्व लॉयन्स क्लब  द्वारा विगत सप्ताह अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। टीम ने विभिन्न वार्डों में जाकर रोगियों तथा उनके परिजनों से भी न केवल इलाज के संबंध में बातचीत की बल्कि उनकी व्यवहारिक परेशानियों को भी जाना। तथागत फाउडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने बताया कि सुझावों सहित इस निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट दो दिवस के भीतर अस्पताल प्रशासन तथा जिला प्रशासन को सौंप दी जावेगी। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे एवं आरएमओ डॉ. राजकुमार ऋश्विर भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129