शिवपुरी। ओम प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष ग्रामीण क्रृषि विस्तार अधिकारी संघ एवं मदन मोहन श्रीवास्तव, महामंत्री ग्रामीण क्रृषि विस्तार अधिकारी संघ जिला शाखा शिवपुरी ने आज मधुर यादों के साथ सेवा से विदाई ली। आज 31 दिसम्बर 2020 की विदाई की बेला में उन्होंने भी बीते कई सालों की शासकीय सेवा के सफर को विराम दे दिया। अपने मृदुभाषी, मिलनसार व्यवहार के चलते सभी के लाडले इन दोनों ही शासकीय सेवकों की विदाई की बेला पर साथी कर्मचारी भावुक नजर आए। सभी जानते हैं कि सेवा के सफर में एक दिन थमना पड़ता है। दोनों की सेवानिवृत्ति सहायक क्रृषि यंत्री कार्यालय शिवपुरी में आयोजित हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें