सड़क पर खड़ी की 6 कारों को टांग ले गई क्रेन
शिवपुरी। नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था को संभालने के क्रम में आज नगर में यातायात पुलिस क्रेन लेकर सड़क पर निकल पड़ी। इससे उन वाहन चालकों की शामत आ गई जिन्हें सड़क पर वाहन कर जाम लगाते कतई शर्म नहीं आती। यातायात प्रभारी रणवीर यादव जिन्हें अब जनता सिंघम पुकारने लगी है। वे नगर के बड़े नाले एबीरोड से लेकर माधव चौक और आसपास निकल पड़े। कार्रवाई के दौरान कुल 6 कार क्रेन के हाथ लगीं। जिन्हें क्रेन के जबड़े में फंसाकर जैसे ही वाहन ले जाये जाने लगे उनके मालिक दौड़कर रणवीर के पास पहुंचे। मिन्नतें करने लगे। जिसके बाद सभी पर जुर्माना वसूला गया फिर क्रेन से कार हटी। आप भी अपनी बिगड़ी आदत अब सुधार लीजिये। वर्ना आप बीच सड़क पर लगी कार को ढूंढते रह जाओगे और पीछे से क्रेन उठाकर चलती बनेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें