शिवपुरी। नगर के निवासी होनहार एंटोनी नितिन राजा पुत्र एमजी राजन ने प्रोफेसर राजीव जैन के मार्गदर्शन में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। अपनी मेहनत व लगन से नितिन ने यह सफलता प्राप्त की। उन्होंने शोधकार्य का शीर्षक फेब्रिकेशन ऑफ नैनोकॉम्पोसिस्ट एंड देयर एप्लिकेशन एस सेन्सरस फ़ॉर स्टडी ऑफ एंटीऑक्सीडेंट था। इसके लिए नितिन ने भिन्न भिन्न प्रयोग किये। उनकी सफलता पर जीवाजी विश्वविद्यालय के साथ शिवपुरी के लोगों व मित्रों ने उन्हें बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें