Responsive Ad Slot

Latest

latest

किसान सम्मेलन में बोलेे पीएम मोदी, कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री सिंधिया

शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

/ by Vipin Shukla Mama

किसान हितग्राहियों को किया लाभ का वितरण
शिवपुरी। प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को रायसेन में आयोजित किया गया जबकि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। शिवपुरी में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में किसान हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम में किसान हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा उपस्थित थे। उन्होंने किसान हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती और माखनलाल राठौर उपस्थित थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। जिले की ग्राम पंचायतों में भी किसानों ने कार्यक्रम देखा।
ये हितग्राही हुए लाभान्वित
कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत ग्राम रामाबसई निवासी किसान हाकिम सिंह जाटव, ग्राम परिच्छा अहीर निवासी अशोक सिंह यादव, ग्राम बमरा निवासी श्री दामोदर यादव, ग्राम चंदनपुर निवासी श्री पवन भील को अनुदान पर पाईप लाईन एवं स्प्रिकलर सिंचाई उपकरणों का वितरण किया गया। आत्मा योजनांतर्गत ग्राम मुढेनी निवासी रामहेत जाटव, ग्राम दीघौदी निवासी करण सिंह परिहार को सोलर स्प्रे पम्प वितरण किया गया। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत ग्राम बांसगढ़ निवासी ममता बाई रावत, ग्राम चितहारी निवासी कलावती जाटव, ग्राम अमोलपटा निवासी सोमवती बाई झा को 4 लाख रूपए की सहायता राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या.कुवंरपुर द्वारा ग्राम पंचायत गोपालपुर निवासी कृषक विक्रम, ग्राम पाडरखेड़ा निवासी कृषक राकेश एवं ग्राम महेशपुर निवासी कृषक अमरसिंह, सुबेलाल एवं रामनिवास को किसान के्रडिट कार्ड का वितरण किया गया। आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजनांतर्गत डेयरी पालन हेतु ग्राम लोहादेवी निवासी नरेन्द्र सिंह यादव, ग्राम दाबरभाट निवासी श्री आशीष यादव, ग्राम रामपुर निवासी हार्दिक गुप्ता को इकाई लगाने हेतु स्वीकृति आदेश वितरित किए गए। राज्य स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजनांतर्गत ग्राम सेसईसड़क निवासी गोपाल रावत को 50 हजार रूपए की राशि का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राम रायचंदखेड़ी निवासी कृषक अकेराज रावत को मसाला क्षेत्र विस्तार हेतु 20 हजार रूपए की अनुदान राशि का प्रमाण-पत्र, ग्राम ककरोआ निवासी संतोष बाथम एवं बैराड़ निवासी मुकेश को आॅटो रिक्शा का वितरण एवं ग्राम ढला निवासी लक्ष्मण एवं ग्राम चमरौआ निवासी जीतेन्द्र को मोटर साईकिल क्रय पर अनुदान प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129