- मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक देवेंद्र जैन
- देवेेंद्र जैन एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र गोटू के छोटे भाई है धर्मेंद्र
- 20 साल से कर रखा था कब्जा
- कलक्टर अनुग्रहा पी को की थी किसी ने शिकायत
शिवपुरी। जिला प्रशासन के राजस्व अमले ने आज एक बड़ी करवाई अंजाम दे दी। शिवपुरी गुना फोरलेन स्थित करवाया की फोरलेन से लगी बेशकीमती ढाई बीघा जमीन से आज कलक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर
पूर्व विधायक देवेेंद्र जैन एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र गोटू के छोटे भाई धर्मेंद्र जैन का
अतिक्रमण हटा दिया। जिला प्रशासन का बुलडोजर जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा उस पर तहसीलदार बीके कुशवाह के अनुसार पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के छोटे भाई धर्मेंद्र जैन पुत्र बचनलाल जैन पत्ते वालों का कब्जा था। साथ ही एक और पत्ता व्यवसायी वीरेंद्र जैन के पुत्र प्रतीक जैन के नाम पर भी उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। इस बात की शिकायत साल 2019 में तत्कालीन कलेक्टर अनुग्रह पी को किसी ने की थी जिसके बाद तहसील कार्यालय में तत्सम केस दर्ज किया गया था। सर्वे नम्बर 647 एरिया 0.55 हेक्टेयर गाइडलाइन वेल्यू 14,57,500 जबकि बाजार कीमत करीब 1 करोड़ वाली इस भूमि से आज तहसीलदार बीके कुशवाहा और टीम मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची और एक करोड़ से ज्यादा कीमत वाली इस भूमि से किया गया अतिक्रमण हटा दिया। अब यह सरकारी जमीन कब्जे से मुक्त हो गई है लेकिन भविष्य में इस पर कब्जा ना हो इसके लिए नगर पालिका को यहां इसी तरह का सार्वजनिक उपयोग का स्कूल भवन या अन्य निर्माण करा लेना चाहिए जिससे दोबारा सरकारी भूमि पर कोई कब्जा ना कर सके।
पूर्व विधायक पहुंचेजिस दौरान अतिक्रमण हटाया गया मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र जैन पहुंचे। उनके अनुरोध के बाद मौके पर टीन शेड निकालने का समय दे दिया गया था। इसके बाद अतिक्रमण हटा दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें