शिवपुरी। जिले में आज टोटल लॉक डॉउन था। सैलून, मंडी, होटल, मिठाई दुकान बंद थीं। ऐसे में जब आज सुबह कोर्ट रोड स्थित सब्जी मंडी बिना अनुमति खोली गई तो तीन दुकानदार को पुलिस ने कब्जे में लिया और थाना कोतवाली भेज दिया। इनमें साबिद पुत्र बद्री खान उम्र 35 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी,
जागिर खान पुत्र इदब खान उम्र 40 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी, गगन पुत्र सुरेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी नवाब साहब रोड शिवपुरी को पुलिस उठाकर साथ ले गई।
हुए चालान
इधर सिंघम रणवीर यादव की टीम माधव चोंक पर तैनात रही। तफरी करने वाले, बिना मास्क के लोगों के यातायात पुलिस ने चालान किये। 50 से ज्यादा चालान दोपहर तक कट गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें